भारत में यूनानी चिकित्सा पद्धति सिकंदर के आक्रमण से पहले से ही प्रचलित है
यूनानी चिकित्सा भारत की देशी चिकित्सा पद्धति है, जो कि भारतीय परिवेश के अनुकूल है। इस चिकित्सा विज्ञान की उत्पत्ति ग्रीक सभ्यता के स्वर्णिम युग में हुआ था, जहां से यह संपूर्ण विश्व में फैल कर लोकप्रिय हो गई। भारत में यूनानी चिकित्सा के आगमन के संबंध में ज्यादातर इतिहासकार लिखते हैं कि यह पद्धति आठवीं सदी इस्वी में व्यापारियों तथा समुद्री पथिको द्वारा भारत में आई । वहीं कुछ इतिहासकार मानते हैं कि यह पद्धति 12 वीं सदी ईस्वी में भारत में आई । सायद उनका ख्याल होगा की बाबर द्वारा यह पद्धति भारत में आई है। यह प्रमाणित है कि बाबर तथा हिमायू के शासनकाल में बड़ी संख्या में यूनानी चिकित्सा विज्ञान के विद्वान, ईरान तथा पश्चिमी देशों से भारत आए थे, लेकिन यह भी सच है कि बाबर के भारत आने से पहले यूनानी चिकित्सा पद्धति भारत के संपूर्ण भूभाग में प्रचलित थी । भारत में यूनानी चिकित्सा का आगमन आठवीं सदी तथा 12 वीं सदी इस्वी में हुआ यह दोनों विचार तत्वों के विश्लेषण किए बगैर दिया गया प्रतीत होता है । यह प्रमाणित सत्य है कि विज्ञान कला एवं संस्कृति का प्रसार न ही युद्ध के द्वारा होता है और ना ही कोई र...