Posts

Showing posts from November, 2023

आईना चीनी

Image
 आईना चीनी एक फारसी शब्द है जिसका अर्थ आईना देखने के हैं यह एक ऐसा टूल है जिसके जरिए सुंदरता और चेहरे के देखभाल के लिए प्रयोग में लाया जाता है यूनानी चिकित्सा में इलाज के लिए इसका प्रयोग प्राचीन काल से होता आया है ऐसी धारणा है के आईना देखने से  लकवा के मरीज का चेहरा ठीक हो जाता है संभवत

कार्तिक पूर्णिमा

Image
 पूर्णिमा कि पूर्ण चंद्रमा, आधी रात का शीतल वातावरण, गंगा-गंडक के संगम का कल कल पानी, नेपाली छावनी के पीछे, कोंहरा घाट के गंडक तट पर सार्धालुओ का जमावड़ा, गंडक के उस तट पर सोनपुर का हरिहर नाथ मंदिर और नदी में भ्रमण कर रहे नाविक एक मनमोहक दृश्य चित्रित करती है। गंगा स्नान मे आस्था कि डुबकी, मानरों कि ढोलक, भक्तों का लोक संगीत के मनमोहक वातावरण में पूजा अर्चना, सद्भावना और प्रेम की अनुभूति कराता है। गंगा तट पर आने वाले सभी मार्गों में आ रहे सार्धालुओ का खचाकछ भीड़, रास्ते के किनारे फुटपाथ पर लगे दुकान, पूरा हाजीपुर मेले में परिवर्तित हो जाता है।

नेपाली छावनी शिवमंदिर कोनहारा घाट,

Image
 नेपाली शैली में निर्मित शिवमंदिर कोनहारा घाट, हाजीपुर वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के गंगा-गंडक नदी के संगम के कौनहारा घाट पर बने इस मंदिर को बिहार का खजुराहोकहा जाता है। इस मंदिर को नेपाली सेना के कमांडर माथवरसिंह थापा (1798–1845) ने 1844 AD  मे बनवाया था, इसलिए आम लोगों में यह ‘नेपाली छावनी’ के तौर पर भी लोकप्रिय है। माथवरसिंह थापा, को नेपाल के प्रथम प्रधान मंत्री के रुप में जाना जाता है। इन्हें सत्ता फतेह जंग शाह से प्राप्त हुई थी। इनका जन्म नेपाल राज्य के गंडकी प्रांत के गोरखा जिला में 1798 AD में हुआ था। इनके पिता का नाम नयन सिंह थापा और माता का नाम राणा कुमारी था। यह थापा वंश के अंतिम शासक थे। इनकी हत्या इनके अपने भतीजे जंग बहादुर राणा ने  17  मई 1845 को 47 वर्ष कि आयु मे कर दिया। यह नेपाली मंदिर तीन तल्लों में निर्मित मंदिर है, जिसके के मध्य कोने के चारों किनारों पर कलात्मक काष्ठ स्तंभ हैं, जिनमें युगल प्रतिमाएं रोचकता लिए हुए हैं। मंदिर के निर्माण में ईंट, लौहस्तंभ, पत्थरों की चट्टानें, लकड़ियों की पट्टियों से हुआ है। मंदिर के गर्भगृह में लाल बलूई पत्थर का शिवलिंग विद्यमान है।