नेपाली छावनी शिवमंदिर कोनहारा घाट,
नेपाली शैली में निर्मित शिवमंदिर कोनहारा घाट, हाजीपुर वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के गंगा-गंडक नदी के संगम के कौनहारा घाट पर बने इस मंदिर को बिहार का खजुराहोकहा जाता है। इस मंदिर को नेपाली सेना के कमांडर माथवरसिंह थापा (1798–1845) ने 1844 AD मे बनवाया था, इसलिए आम लोगों में यह ‘नेपाली छावनी’ के तौर पर भी लोकप्रिय है। माथवरसिंह थापा, को नेपाल के प्रथम प्रधान मंत्री के रुप में जाना जाता है। इन्हें सत्ता फतेह जंग शाह से प्राप्त हुई थी। इनका जन्म नेपाल राज्य के गंडकी प्रांत के गोरखा जिला में 1798 AD में हुआ था। इनके पिता का नाम नयन सिंह थापा और माता का नाम राणा कुमारी था। यह थापा वंश के अंतिम शासक थे। इनकी हत्या इनके अपने भतीजे जंग बहादुर राणा ने 17 मई 1845 को 47 वर्ष कि आयु मे कर दिया।
यह नेपाली मंदिर तीन तल्लों में निर्मित मंदिर है, जिसके के मध्य कोने के चारों किनारों पर कलात्मक काष्ठ स्तंभ हैं, जिनमें युगल प्रतिमाएं रोचकता लिए हुए हैं। मंदिर के निर्माण में ईंट, लौहस्तंभ, पत्थरों की चट्टानें, लकड़ियों की पट्टियों से हुआ है। मंदिर के गर्भगृह में लाल बलूई पत्थर का शिवलिंग विद्यमान है।
Comments
Post a Comment