डेंगू बुखार Dengue fever
परिचय : डेंगू बुखार एडीज मच्छर के कटने से फैलनेवाला बीमारी है। कारण: डेंगू वायरस से होता है। वाहक : संक्रमित मादा एडीज मच्छर के कटने से सामान्यत: होता है, परंतु यह बीमारी गभर्वती माता से उसके सीसी को तथा blood transfusionसे भी फैल (transmit) सकता है| लक्षण: तेज बुखार, सिर दर्द, आंखों के पीछे दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में तेज दर्द, थकान, मतली, उल्टी, त्वचा पर लाल चकत्ते जांच: Complete blood count, IgG ,IgM ,PCR उपचार : No Specefic treatment,सामान्यत: लक्षणों के अनुसार इलाज किया जता है। बुखार के लिए paracetamol वजन के अनुसार दिया जाता है। इस बीमारी में Aspirin,Ibuprofen माना है। तरल पे पदार्थ अधिक ले बचाव : मच्छर के कटने से बचें, डेंगू का मच्छर सुबह में काटता है। डेंगू बुखार के लिए जिम्मेदार मादा एडीज मच्छर आमतौर पर साफ लेकिन स्थिर पानी में अंडा देती है, इसलिए संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए पानी जमाव से बचना चाहिए।लंबी बाजू की कमीज और लंबी पैंट पहनें मच्छर के काटने से खुद को बचाएं।मच्छरदानी का उपयोग करें। डेंगू बुखार के कुछ युनानी उपचार इस प्रकार ...