अर्क पुदीना (Arq Pudina)

 

अर्क पुदीना

पुदीना एक उपयोगी सुगंधित यूनानी औषधि है | ये गर्मियों में विशेष उपयोगी औषधि है |

नामकरण: पुदीना जूज ए खास होने के कारण इस अर्क का नाम अर्क पुदीना है।

औषधि गुण : मुक्वी ए मेदा (stomachie), हाज़िम (Dijestive), माने जहीर (Anti-dysenteric), दाफे कै ( Anti Emetic), तिर्याके समूम (Antidote).

औषधि प्रयोग:

1.      पेट के रोग : अपच, अजीर्ण, पेचिश, पेट में मरोड़, उल्टियाँ, खट्टी डकारें आदि में पुदीने के रस में जीरे का चूर्ण व आधे नींबू का रस मिलाकर पीने से लाभ होता है | अर्क पुदीना पीने से खाने से रूचि उत्पन्न होती है, वायु दूर हो कर पाचनशक्ति तेज होती है | उल्टी-दस्त, में पुदीने के रस में नींबू का रस, एवं शहद मिलाकर पिलाने से लाभ होता है |

2.     मासिक धर्म : पुदीने को उबालकर पीने से मासिक धर्म की पीड़ा तथा अल्प मासिक स्राव में लाभ होता है | अधिक मासिक स्त्राव में यह प्रयोग न करें |

3.     सिरदर्द,  गर्मी के कारण व्याकुलता: पुदीना पीसकर ललाट पर लेप करें तथा पुदीने का अर्क / शरबत पियें |

4.     हिचकी : अर्क पुदीना के सेवन से राहत मिलती हैं |

सेवन मात्रा: अर्क पुदीना 125मि.ली. 25 नींबू का रस मिलाकर पीना



Comments

Popular posts from this blog

Major specialties of Unani medicine

Tibb (Medicine)